Infosys के शेयरों ने 4150 रूपये के बना दिये 1 करोड़ | Investment हर साल 125 गुणा बढ़ा - Meenashvihindi
284
post-template-default,single,single-post,postid-284,single-format-standard,bridge-core-3.0.5,qode-page-transition-enabled,ajax_fade,page_not_loaded,,qode-title-hidden,qode_grid_1300,footer_responsive_adv,qode-content-sidebar-responsive,qode-theme-ver-29.2,qode-theme-bridge,qode_header_in_grid,wpb-js-composer js-comp-ver-6.10.0,vc_responsive

Infosys के शेयरों ने 4150 रूपये के बना दिये 1 करोड़ | Investment हर साल 125 गुणा बढ़ा

इस आईटी कंपनी के अगर आपने 2003 में 100 शेयर लिये होते तो आज करोड़ों रूपयों के साथ मालामाल हो जाते

इंफोसिस (Infosys) कंपनी आईटी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है! इस कंपनी ने लाखों लोगों के लंबे समय के लिए किए कम पैसों के निवेश को लाखों में बदला है! इंफोसिस के शेयर अगर आपने मई 2003 में लिए होते तो एक ऐसी तारीख है जब शेयर करीब 41 रूपये का था तब आपको 4100 + कुछ ब्रोकरेज अदा करना पड़ता!

धैर्य ही सफलता का स्टीक मंत्र है! शेयर मार्केट में अगर आप धीरज रख कर लंबे समय के निवेशक बनते हो तो ज्यादातर शेयर मार्केट आप पर मेहरबान हो जाती है! कंपनी अच्छा कारोबार करे तो आपकी लंबे समय में चांदी हो जाती है! लेकिन दूसरी तरफ भी वही हालात है अगर कंपनी असफल रही तो आपका पैसा बरबाद भी हो सकता है!

रिस्क लेते हो तो भाई कुछ तो चांस रहते हैं! वो क्या कहते हैं मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले नहीं!

[courtesy: pixabay]

अब देखिए इंफोसिस (Infosys) का कारोबार बढ़ता चला गया व निवेशक मालामाल होते चले गए! बोनस का किंग कही जाने वाली इंफोसिस (Infosys) ने साल 2003 के बाद 5 बार बोनस शेयर दिये! आपके 100 शेयर 2024 तक 6400 शेयर बन जाते व इनकी आज की कीमत होती करीब 91 लाख 20 हज़ार रूपये! (12 मई 2024 को शेयर का मूल्य 1425 *6400)! अब आप कहेंगे कि यह तो करोड़ न पहुंची भाई साहब!

2004    3:1     300+100 = 400

2006  1:1      400+400 = 800

2014  1:1    800+ 800 = 1600

2015  1:1   1600+1600 = 3200

2018  1:1    3200+3200 = 6400

रूकिये ज़रा तनिक ठहिरिये! कंपनी अपना लाभ भी शेयरधारकों के साथ बांटती है जिसे डिवीडेंड कहते हैं! तो 2003 से कंपनी ने करीब 45 बार Dividend  दिया! भाई साहब अगर Dividend राशी को देखा जाए तो बन जाएगी लगभग 17,86,800 रूपये!

अब करो जोड़ –   91,20,000

                               17,86,800

          Total :   1,09,06,800

तो जोड़ आएगा  1 करोड़ 9 लाख, 6 हज़ार, 8 सौ रूपये

लगाया कितना था सिर्फ करीब 4150/-

कितने गुणा मुनाफा हुआ – 2628 गुणा

हर साल कितना – 125 गुणा

मतलब आपकी निवेशित राशि हर साल 125 गुणा की रफतार से बढ़ी!

stocks
[courtesy: pixabay]

इसीलिए तो कहते हैं कि शेयर बाजार में कंपाउंडिंग काम करती है लेकिन फायदा उसी को मिलता है जो टिका रहता है! अगर कभी नहीं बेचते तो भी हर साल डिवीडेंड से काफी आमदन होती रहती है! अब देखिए अगर आपने 6400 शेयर न बेचे तो 2024 में अब तक इंफोसिस ने 28 रूपये का डिवीडेंड दे दिया है तो आपको 179200 रूपये मिल गए होते!

ऐसे ही अगर आपका अच्छा खासा पोर्टफोलियो आपकी सारी ज़िंदगी आसान कर सकता है व बिनां कोई काम किये आप पूरा जीवन भर लाखों रूपये प्राप्त कर सकते हैं मगर जो शुरूआती 15-20 साल का धैर्य है व कठिन परीक्षा जैसा होता है क्योंकि इस दौरान मार्केट कभी बहुत ज्यादा गिरेगी व कभी बहुत तेज़ भागेगी! आपको कभी लगेगा कि आपका निर्णय ठीक है व कभी आपको लगेगा यह तो जूआ है! लेकिन बढ़ती उपभोक्ता मांग के अनुसार हर कंपनी व्यापार करके बढ़ना चाहती है कई तो उनमें से बहुत आगे निकल जाती हैं व कई असफल भी हो जाती हैं जिनके कारण निवेशकों के पैसे डूब जाते हैं!

निवेश ज्यादा सैक्टर्स में लगाएं व हर सैक्टर की पहली 3 कंपनियों के शेयरों में किया निवेश चिंतामुक्त हो सकता है! मतलब शेयर का मूल्य गिरेगा व बढ़ेगा लेकिन बड़ी कंपनी होने के कारण उसके फेल होने के चांस कम हो जाते हैं! कहने का यह मतलब नहीं कि वह फेल नहीं हो सकती! मगर जितनी बड़ी कंपनी होगी उसका बिजनेस एरिया भी उतना बड़ा होगा!

 

No Comments

Post A Comment