शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जान लें यह बातें! | What is Share Market and How to Invest in Stock Market - Meenashvihindi
279
post-template-default,single,single-post,postid-279,single-format-standard,bridge-core-3.0.5,qode-page-transition-enabled,ajax_fade,page_not_loaded,,qode-title-hidden,qode_grid_1300,footer_responsive_adv,qode-content-sidebar-responsive,qode-theme-ver-29.2,qode-theme-bridge,qode_header_in_grid,wpb-js-composer js-comp-ver-6.10.0,vc_responsive

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जान लें यह बातें! | What is Share Market and How to Invest in Stock Market

शेयर बाजार ऐसा बाजार होता है जहां कंपनियों के शेयरों को खरीदा-बेचा जाता है! शेयर बाजार का हर देश की अर्थव्वस्था में अहम योगदान होता है! सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां बाजार से पैसा इक्टठा करने के लिए शेयर जारी करती हैं! जो लोग उस कंपनी के शेयर खरीदते हैं व उतने हिस्से के कंपनी के शेयरहोल्डर्स बन जाते हैं! शेयर बाजार में शेयरों का व्यापार होता रहता है!

share market
[credit: pixabay]
शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न मिलते हैं व साथ में नुकसान होने का भी ज़ोखिम रहता है! सारा दारमोदार कंपनी के प्रदर्शन पर रहता है जिसके आप शेयर खरीदते हैं! शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आपको इसकी कार्यप्रणाली के बारे में पता होना चाहिए!

शेयर मार्केट या शेयर बाजार हर किसी को रास नहीं आता! हां मगर जो समझ कर व धैर्य से निवेश करता है उसका लंबे समय में बहुत बड़ी पूंजी निर्माण हो सकता है! शेयर बाजार को शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट भी कहा जाता है! भारत में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई हैं!

[credit: Pixabay]

शेयर मार्केट की कंपनियों को उनके कारोबार के अनुसार अलग अलग सेक्टर्स में बांटा गया है!

जैसे दवा बनाने वाली कंपनी फार्मा

कैमीकेल बनाने वाली कंपनी कैमीकल

खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी एफएमसीजी

इंफोमेशन टैक्नोलजी वाली कंपनी आईटी इत्यादि

कैसे खरीदें शेयर

आपको शेयर खरीदने के लिए शेयर मार्केट के ब्रोकर के साथ डीमैट खुलवाना पड़ेगा! आपके शेयर आपके डीमैट आकाउंट पर जमा होंगे व वहीं से तब काटे जाएंगे जब आप बेच देते हैं! ब्रोकर सेबी रजिस्टर्ड होना चाहिए! आप सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर लिस्ट यहां देख सकते हैं- SEBI REGISTERED BROKER LIST

SEBI (Security And Exchange Board of India) भारत सरकार की कंट्रोलर इकाई है जो शेयर मार्केट की हर गतीविधी नियंत्रित करती है! जैसे बैंकों के लिए आरबीआई है!

निवेश मुख्यत दो प्रकार का होता है

अल्पकालीन निवेश

दीर्घकालीन निवेश

अल्पकालीन  निवेश

 अल्पकालीन निवेश वो निवेश होता है जो आप 1 साल से कम समय के लिए करते हैं! मान लो आप ने किसी कखग कंपनी के शेयर लिए व 1 साल के भीतर मुनाफा कमा कर बेच दिये तो वह अल्पकालीन निवेश के तहत माना जाएगा!

दीर्घकालीन निवेश

दीर्घकालीन निवेश 1 साल से ज्यादा के लिए किया निवेश दीर्घकालीन निवेश में आता है!

 

share market
[Credit: Pixabay]

निवेश करत वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  1. जब भी निवेश शुरू करें तो पहले अच्छी तरह से यह जानकारी लें कि कंपनी की हैल्थ कैसे चैक की जाती है! इसमें कंपनी की मार्केट कैपीटल, पीई रेश्यो, आरओई, आरओसीई, कंपनी का बिजनेस, कंपनी की प्रति तिमाही बिक्री, कंपनी पर लोन, कंपनी का नेट मुनाफा, कंपनी के प्रोमोटरस, विदेशी निवेशकों का हिस्सा, घरेलू निवेशकों का हिस्सा इत्यादि बातें शामिल हैं! आपको सुनकर ही चक्कर आने लग गए होंगे! इतना भी मुश्किल नहीं है! आप किसी एक यू-ट्यूब चेनल से लगातार 1 महीना वीडियोस देखें तो आपको सब समझ आने लगेगा! कंपनी के यह सभी चीजें आपके https://www.screener.in/ पर मिल जाएंगी!
  2. अगर मेरी मानों तो दोYouTube चेनल आपको बेहतर तरीके से सब कुछ समझा सकते हैं जो मैं खुद भी देखता हूं पहला पुश्करराज ठाकुर का चेनल

और दूसरा Stock Market Ka commondo   

  1. कभी भी ऐसे अनअधिकृत टिप्स के आधार पर निवेश न करें!
  2. शुरू में बड़ी कंपनियों के शेयर ही खरीदें जो निफ्टी 50 में स्थान रखती हैं जैसे रिलाइंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, विप्रो, एचयूएल, बजाज फाइनांस, टाटा मोटर्स, टायटन, आइश्रर मोटर्स! यह कोई सिफारिश नहीं है! आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह करके ही शेयर बाजार में निवेश करें!
  3. यह हमेशा याद रखें कि शेयर बाजार ज़ोखिमों से भरपूर है- इसीलिए इसमें वही पैसा लगाए जिसका नुकसान होने पर आपको कोई वित्तीय संकट न हो!
  4. हमेशा लंबी अवधी के लिए पैसा लगाएं कम से कम 5-10 साल के लिए!
  5. एक ही कंपनी में पैसा न लगाएं! अलग अलग कंपनियों के थोड़े-थोड़े शेयर लें!

 

No Comments

Post A Comment