08 Jun HBSE 10th Result 2024 Declared: हरियाणा बोर्ड ने 2024 का कक्षा10वीं का परिणाम जारी किया
हरियाणा बोर्ड ने कक्षा10वीं का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है! इस बार पंचकूला टॉप पर रहा! हरियाणा बोर्ड की कक्षा10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक राज्य के कई स्थानों पर ली गई!
इस बार कक्षा 10 में 95.22% छात्र पास हुए हैं! लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों को पास प्रतीशत में पछाड़ दिया है! कुल 1,37,167 लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया और 1,32,119 पास हुईं! कुल 1,49,547 लड़कों ने भाग लिया और 1,40,896 लड़के परीक्षा में सफल हुए! छात्र 94.22% पास हुए तो छात्राएं 96.32% पास हुई है!
1-2 विषयों में फेल होने वाले छात्र मतलब कंपार्टमेंट पाने वाले छात्रों के लिए हरियाणा बोर्ड की तरफ से जल्द ही फार्म जारी किए जाएंगे जिसे छात्र ऑनलाइन भर पायेंगे! कंपार्टमेंट की परीक्षा जून में हो सकती है! रीचेक का विकल्प उन छात्रों के लिए अच्छा साबित हो सकता है जिन्हें अपने प्राप्त अंकों में कोई संदेह है! वे 12 मई 2024 से 20 दिनों के भीतर अपने रीचेक फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं! हरियाणा बोर्ड (HBSE) अपने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा!
कैसे देखें रिज़ल्ट
1. सबसे पहले आप हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाएं
2. फिर secondary result live (Regular) पर जाएं
3. फिर Select Exam Type पर क्लिक करें
4. रेगूलर या प्राइवेट में से चुनें
5. वैसे स्कूल जाने वाले छात्र रेगूलर में आएंगे
6. फिर अपना रोल नंबर व जन्म तारीख दर्ज करें और केप्चा एंट्री भरें
7. सर्च रिज़ल्ट बटन पर क्लिक करें
आपका रिज़ल्ट होगा आपके सामने
अगर आप SMS के ज़रीये अपना हरियाणा बोर्ड (HBSE) का रिज़ल्ट चेक करना चाहते हैं तो
कोई भी मोबाइल लेकर उसमें मैसेज टाइप करें RESULTHB10 Roll Number मतलब RESULTHB10 लिखने के बाद एक स्पेस डालकर अपना रोल नंबर लिखें! इस मैसेज को 56263 पर भेज दें!
आपको वापिस एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अंक और पास/फेल की जानकारी होगी
No Comments