1 रूपये से कम मूल्य के शेयर (स्टॉक) – Penny Stocks/Shares Less than Rs. in 2024 - Meenashvihindi
412
post-template-default,single,single-post,postid-412,single-format-standard,bridge-core-3.0.5,qode-page-transition-enabled,ajax_fade,page_not_loaded,,qode-title-hidden,qode_grid_1300,footer_responsive_adv,qode-content-sidebar-responsive,qode-theme-ver-29.2,qode-theme-bridge,qode_header_in_grid,wpb-js-composer js-comp-ver-6.10.0,vc_responsive

1 रूपये से कम मूल्य के शेयर (स्टॉक) – Penny Stocks/Shares Less than Rs. in 2024

पेनी स्टॉक (Penny Stock) क्या होता है?

पेनी स्टॉक ऐसा छोटी कंपनी का स्टॉक होता है जिसकी कीमतें 10 रूपये से कम होती हैं। इन कंपनियों का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) भी कम होता है। यह स्टॉक अक्सर स्मॉल कैप (5000 करोड़ रूपये से नीचे के मार्केट कैप वाली कंपनी) या माइक्रो कैप कंपनियों (50 करोड़ से 500 करोड़ रूपये के मार्केट कैप वाली कंपनी) के होते हैं। अक्सर नए या कम बजट वाले निवेशक इनमें निवेश करते हैं। पेनी स्टॉक वैसे तो जोखिम भरे होते हैं। कई लोग इनमें काफी मुनाफा भी कमाते हैं। कईयों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। यह सारा कुछ निवेशक के मार्केट स्टडी व मार्केट में उस कंपनी की परफारमैंस पर निर्भर करता है जिसमें निवेशक निवेश करता है।

हम अक्सर सुनते हैं कि आज जो बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं उनमें से कईयों के शेयरों के मूल्य भी कभी 1 रूपये से कम थे। इतिहास गवाह है कि अगर कोई उस समय पैसा लगा कर भूल गया तो काफी वर्षों के बाद उस कंपनी के उन शेयरों ने उसे मालामाल बना दिया। लेकिन यह तो था एक लाभदायक पहलू।

इसका दूसरा पहलू भी है कि Penny Stocks का मार्केट कैप कम होता है। इनके मूल्य में उतार-चढ़ाव कुछ ज्यादा ही आते हैं। जब मार्केट गिरने लगती है तो यह बहुत ही तेज़ी से गिरते हैं। कई शेयर का मार्केट कैप कम होने के कारण उन्हें आपरेटर्स (बहुत बड़े निवेशक) भी प्रभावित कर सकते हैं।

पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में निवेश में रिस्क काफी ज्यादा होता है। पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) की कीमत जहां कम होती है नये निवेशक इनकी तरफ बहुत आकर्षित होते हैं। कम पूंजी में वे ज्यादा मात्रा में शेयर लेने की सोच रखते हैं। कई बार अगर किस्मत चली तो वो शेयर काफी पैसा दे जाते हैं। वर्ना वो लगाई पूंजी खराब कर बैठते हैं। क्योंकि उन्हें मार्केट का ज्ञान नहीं होता वे तो बस लोगों के कहे सुने या कुछ इंटरनेट वीडियोस देखकर पैसा लगाते हैं।

कई पेनी स्टॉक्स का कारोबार अच्छा चलता है वे नियमित तौर पर बढ़ते चले जाते हैं। ऐसे शेयर अपने निवेशकों के पैसों को कई गुणा तक कर देते हैं।

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger  Penny Stock) क्या होता है?

ऐसा पेनी स्टॉक जो छोटी अवधी में बड़ा रिटर्न देता है। जैसे 6 महीने में 1 रूपये का स्टॉक 2 रूपये का हो जाए। 200% लाभ मिलेगा। फिर अगले 6 महीने में 3 रूपये का हो जाए तो साल में 300% रिटर्न देने वाले स्टॉक को मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पेनी स्टॉक कहा जाता है।

 

नोट- पेनी स्टॉक्स में निवेश करना काफी जोखिम भरा काम है। पेनी स्टॉक्स खरीदने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श ज़रूर करें।

पेनी स्टॉक्स में सिर्फ उतना निवेश करें जितना गंवाने पर आपकी वित्तीय स्थिति प्रभावित न हों। जितना आप बाज़ार में पिजा, चाय या कॉफी पर खर्च कर देते हैं।

1 रूपये से कम के शेयरों की सूची निम्न अनुसार है। इनके मूल्य में समय समय पर परिवर्तन होता रहता है।

 

Stock Name Market Cap (Cr.) Price  (Rs.)
Virtual Global 36.00 0.85
MFL India 32.40 0.90
NCL Research  135 1.26
Excel Realty  102 0.72
Alstone Textiles  115 0.90
Sun Retail 13.20 0.85
GV Films 80.4 0.88
Greencrest Financial  34.7 0.95
Maharashtra Corporation 45.3 0.73
Goldline International  36.5 0.70
Avance technologies 190 0.96
Adcon Capital  16.8 0.85
Sawaca Business  46.9 0.82
Godha Cabcon  64.6 0.97
Saianand Commer. 15.2 0.67
Visagar Financial  51.4 0.88

 

 

नोट- नीचे कंपनियों का मार्केट कैप और शेयर का मूल्य मार्केट के समय में बदलता रहता है। यह 2 जुलाई 2024 को लिखी गई पोस्ट के समय दोपहर 12.10 बजे के करीब का है।

No Comments

Post A Comment