04 Jul Top Success Quotes in Hindi: सफलता के रहस्य जो कामयाबी की ओर ले जाएं
सफलता निरंतर अभ्यास और सकारात्मक दृष्टिकोण से आती है। अपने लक्ष्य की तरफ लगातार बढ़ने के लिए हमें लगातार प्रेरणा की ज़रूरत पड़ती है। यह प्रेरणा हमें महान और सफल लोगों के जीवन के अनुभवों से आती है। दिन की शुरूआत अगर ऐसे महान लोगों की बातों से जाए तो कठिन परिस्थतियों में भी साहस बना रहता है। हम अक्सर सफल लोगों के मोटीवेशनल सोर्स के बारे में जानते हैं। हर किसी का कोई न कोई प्रेरणा स्त्रोत होता है। लेकिन फिर भी सकारात्मक विचार पढ़ने से सफलता पाने के लक्ष्य को बल मिलता है।
दिन भर दुनिया में हमारा सामना नकारात्मक विचारों से होता है। इसीलिए अगर मन में सकारात्मकता भरी हो तो उनका प्रभाव कम हो जाता है। आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे विचार हमेशा मन में रहने चाहिए जो आपको प्रेरित करते रहें। इस पोस्ट में हम आपके लिए लाएं हैं Success Quotes in Hindi. सफलता के प्रति महान लोगों के नज़रिए। जब वे सफलता के लिए अपना सफर कर रहे थे तो उन्होंने कैसे खुद को आत्मविश्वास से परिपूर्ण रखा। उम्मीद है कि यह आपके अंदर भी वहीं प्रेरक चिंगारी को जलाए रखेंगे।
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।
जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी।
हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं।
Success Quotes in Hindi
सफलता की शुरूआत हमेशा असफलता से होती है।
बाहर की सुनने वाल बिखर जाता है
भीतर की सुनने वाला निखर जाता है
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलो
सपने वो नहीं है जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो है जो आपको सोने नहीं देते।
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
जिंदगी में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं,
अनुभव भी सफल बनाते हैं।
जो कुछ करना चाहते हैं वे रास्ते खोजते हैं
जो नहीं करना चाहते वे बहाने खोजते हैं
जिस-जिस पर यह जग हंसा है
उसी ने इतिहास रचा है ।
विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया को भी रोशन किया जा सकता है। (हेलन केलर)
जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत पर यकीन रखें
किस्मत की अजमाइश तो जूए में होती है।
यह बातें नाकामयाबी की ओर ले जाती हैं-
मुझसे नहीं होगा, लोग क्या कहेंगे, मेरा मन नहीं है, मेरी तकदीर खराब है
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे
पानी से नहाने वाला लिबास बदलेगा
पसीने से नहाने वाला इतिहास बदलेगा
खुद के सपने के पीछे इतना भागो
कि एक दिन तुम्हें पाना लोगों का सपना बन जाए।
ख्वाहिश भले छोटी हो पर उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए
हज़ारों उलझनें राहों में, कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम ज़िंदगी चलते रहिए जनाब
सफलता हमारा परिचय दुनिया से कराती है
असफलता हमें दुनिया का परिचय कराती है
वक्त के साथ खुद ढलना सीख ले
भीड़ को छोड़, अकेला चलना सीख ले।
दुनिया में वक्त ऐसी चीज़ है जो सबको बराबर मिलता है।
कुछ बड़ा करना चाहते हो तो शुरू में हार मानना छोड़ दें
क्योंकि शुरू में सब कुछ मुश्किल लगता है
सपने सच होंगे मगर इसके लिए पहले सपने देखने होंगे।
सफल लोगों में एक बात समान होती है
वे किसी भी तरह अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
अगर सफलता नहीं मिल रही तो
आपको अपनी कोशिशों में बदलाव लाने की ज़रूरत है।
समस्याएं हमारे जीवन मे बिना किसी वजह के नहीं आती।
उनका आना इशारा है की हमें अपने जीवन मे कुछ बदलना है।
अगर दूसरों से कम उम्मीद और खुद पर ज्यादा भरोसा होगा
तो ज़िंदगी आसान लगेगी।
जिस चीज़ को आप पाना चाहते हैं उसमें असफल होना
जिस चीज़ को आप नहीं पाता चाहते उसमें सफल होने से बेहतर है। (जार्ज बर्नस)
आप कुछ भी कर सकते हैं लेकिन सब कुछ नहीं।
सफलता मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।
लोग सफलता देखते हैं उसके पीछे का संघर्ष नहीं।
संघर्ष से कभी न डरें यह एक कहानी है
जो सफल होने पर सबको बतानी है।
रास्ते और मौके कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक जिन्हें छत पर जाना है
मेरी तो मंजिल आसमान है, मुझे रास्ता खुद बनाना है
Apni kismet khud hi banao
Jo kismet mein nahi vo paakar dikhao
No Comments