07 Jul Online Earning Websites & Apps 2024: ऑनलाइन पैसा कमाने के 20+ तरीके 2024 में
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाना आपको आजादी की ज़िंदगी जीने और खुद का बॉस बनने का अवसर देता है। इस ब्लॉग में हम ऑनलाइन कमाई करने के 20+ तरीकों के बारे में बात करेंगे। यह ऑनलाइन कमाई के ज़रिये आप आर्थिक तौर पर सशक्त व स्वतंत्रता महसूस कर सकते हैं। कई तरीकों को अपना कर आप ऑनलाइन सेलिब्रटी भी बन सकते हैं। हम इन तरीकों के साथ हर बिजनेस के लिए ज़रूरी कौशल पर भी चर्चा करेंगे।
- यू-ट्यूब चेनल बनाना (Start a YouTube Channel)
- ई-कामर्स वेबसाइट (E-commerce Website)
- ब्लॉग पोस्ट लिखना (Writing Blog posts)
- फ्रीलांस वर्क (Freelance work)
- ऑनलाइन ट्यूटर (online Tutor)
- डोमेन नेम बेचना (Selling Domain Names)
- ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping)
- फेसबुक पेज बनाएं (Make a Facebook Page)
- कंटैंट राइटर बनें (Become a Content Writer)
- वेबसाइट डवेलपर (Website Developer)
- अनुवादक (Translator)
- इंस्टाग्रामर इंफलूएंसर (Instagram influencers)
- अमेजॉन सेलर (Amazon Seller)
- फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन समान बेचना (Sell products on Flipkart)
- एफिलिएट मार्किटिंग (Affiliate Marketing)
- रेफरल इनकम (Referral Income)
- कोरा से online Earning करें
- अपनी एप बनायें (Make An App)
- शेयर मार्किट से कमाएं (Earn from Stock Market)
- डिजीटल मार्किंटिंग (Digital Marketing)
- डाटा एंट्री (Data Entry Jobs)
- फोटोग्राफी (Photography)
- दुभाषीया सेवाएं (Interpreter Services)
- वाईसेंस सर्वे (Ysense Survey)
- यूसड सामान बेचना (Selling Used Goods)
- ऑनलाइन अकाउटैंट बनें (Become an online accountant)
- वीडियो गेम बनाकर कमाएं (Earn by developing video games)
- यू-ट्यूब चेनल बनाना (Start a YouTube Channel)– यह तो आज के समय में सबसे मशहूर ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसका उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं। 4 बीलियन लोग YouTube का यूस करते हैं। यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करने वाले लोगों की संख्या का आधा है। हम जब भी YouTube का इस्तेमाल करते हैं तो Reels या videos देखते चले जाते हैं। वे Reels या videos हम जैसे लोग ही बनाते हैं जिनके YouTube पर चेनल हैं। आप भी Reels या videos बना कर उन पर चलने वाले विज्ञापन से पैसा कमा सकते हैं। YouTube विज्ञापन से होने वाली आमदन का कुछ हिस्सा YouTube चेनल चलाने वाले लोगों के साथ शेयर करता है जिनके वीडियो में विज्ञापन लगाए जाते हैं। इसके लिए आपके पास स्किलस होने चाहिए जैसे कॉमेडी, डांस, ज्ञान, शिक्षा, कूकिंग इत्यादि। मशहूर यू-ट्यूबर तो लाखों रूयये महीना कमा रहे हैं। वीडियो बनाने के लिए आपके पास बढ़िया सा समार्टफोन, इंटरनेट, वीडियो एडिटर एप होनी चाहिए। आप इंटरनेट पर यू-ट्यूबर बनने के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
- ई-कामर्स साइट- ई-कामर्स वेबसाइट बना कर आप ऑनलाइन ई-कामर्स स्टोर खोल सकते हैं। जैसे हमारी नगर में दुकान पर तो नगर के या आस-पास के ग्राहक आते हैं। ई-कामर्स स्टोर पर तो पूरे विश्व में से ग्राहक समान खरीदते हैं। आपकी आमदन बहुत बढ़ सकती है। आपको इसके लिए बढ़िया सी ई-कामर्स वेबसाइट बना कर उस पर वे प्रोडक्ट की तस्वीरें व उनका वर्णन लिखना होगा जो आप बेचना चाहते हैं।
- ब्लॉग पोस्ट लिखना- ब्लॉग वेबसाइट बना कर भी आप ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। अगर आप किसी विषय का अच्छा ज्ञान रखते हैं। आप लिखने के शौकीन हैं तो आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। आपको आपनी ब्लॉग वेबसाइट तैयार करवानी पड़ेगी इसमें दो तरह से आप ब्लॉग साइट तैयार कर सकते हैं। पहली है बिल्कुल मुफ्त blogger wordpress पर और दूसरी है डोमेन नेम और हॉस्टिंग लेकर इसमें आपको अपना domain name और Hosting खरीदने के लिए भुगतान करना पड़ता है। फिर अगर आपको वेबसाइट तैयार करने का ज्ञान नहीं है तो wordpress में वेबसाइट बनाने के लिए वेब डवेलपर्स हायर करना पड़ता है। पहला तरीका फ्री है उस पर आप कुछ मिंटों में ब्लॉग साइट बना सकते हैं। दूसरे तरीके में आपको अपनी वेबसाइट के आधार पर सब चीज़ों के लिए भुगतान करना पड़ता है। दोनों तरीकों की विस्तृत जानकारी पर बहुत से वीडियो और वेबसाइट हैं। विषय आप कोई भी चुन सकते हैं जैसे स्वास्थ्य, कूकिंग, जोकस, योगा, मेडिटेशन इत्यादि।
- फ्रीलांस वर्क- फ्रीलांसिंग करके लोग लाखों रूपये कमा रहे हैं। इसमें आपको उस क्षेत्र के स्किल्स सीखने होंगे जिसमें आप जाना चाहते हैं। जैसे आप ग्राफिक डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो आपको डिज़ाइनिंग, लेआउट और रचनात्मकता से संबंधित स्किल्स सीखने पड़ेंगे। काम पाने के लिए फ्रीलांस वेबसाइटस में com, Freelance.com, Guru.com, Fiverr.com, Toptal.com शामिल हैं। आपको देश-विदेशों से प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।
- ऑनलाइन ट्यूटर बनें- अगर आप टीचिंग करना चाहते हैं। आप किसी विषय जैसे गणित, विज्ञान, किसी भाषा में माहिर हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं। बहुत सी ऑनलाइन ट्यूटर सेवाएं देने वाली कंपनियों की वेबसाइट पर आप ट्यूटर के तौर पर जुड़ सकते हैं। इनमें से कुछ नाम Vedantu, Byju’s, Undemy, Preply, Tutor.com, Wyzant हैं।
- डोमेन नेम बेचना- आप डोमेन नेम खरीदने और बेचने का काम भी कर सकते हैं। इस काम में आपको डोमेन नेम खरीद कर रजिस्टर करवा के रखना होता है। आपको यह सीखना होगा कि कौनसा डोमेन नेम किसी खरीददार को पसंद आ सकता है व आपको अच्छी कीमत दे सकता है। इतिहास में कई डेमेन नेम लाखों रूपये के बिके हैं। जैसे com 872 मिलियन डॉलर में बिका था।
Internet.com $18 million
Fb.com $85 million
Insurance.com $35.6 million
Domain नेम खरीदने व बेचने की वेबसाइटों में कुछ नाम sedo.com, Godaddy.com, Namecheap.com हैं।
- डॉपशिपिंग- ड्रॉपशिपिंग लोगों को स्टॉक में निवेश व स्टॉक का प्रबंध करे बिना उत्पाद बेचने की सुविधा देती है। ड्रॉपशिपर आपको ऑनलाइन स्टोर पर उत्पाद खरीदने के आये ऑर्डर की डिलीवरी करता है। आपको उत्पाद के विक्रेता और उत्पाद के लगाई अपनी कीमत के बीच का अंतर मिलता है। अगर आप विश्वसनीय ड्रॉपशिपर के साथ काम करते हैं तो अच्छी आमदन कमा सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट com, Shopify.com, woocommerce.com हैं।
- फेसबुक पेज बनाएं- अपनी रूचि के अनुसार विषय चुनकर उस पर फेसबुक पेज बनाएं। उस पेज पर विडियो व पोस्ट डालते रहें। फेसबुक भी आपकी वीडियो पर विज्ञापन देता है व उनसे होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपके साथ शेयर करता है।
- कंटैंट राइटर बनें- लिखने के शौकीन हैं तो आप कंटैंट राइटर बन सकते हैं। आप फ्रीलांस बन कर ग्राहकों से जुड़ सकते हैं। आप किसी न्यूज़ चेनल या बड़ी वेबसाइट से जुड़ कर उनके लिए कंटैंट लिख सकते हैं। आप अपना ब्लॉग भी शुरू करके विज्ञापनों से online earning कर सकते हैं।
- वेब डवेलपर्स बनें- हर रोज़ 39,92,222 नईं वेबसाइट बन रही हैं। अब साल में सोचो यह डाटा अरबों में हो गया। वेबसाइट कौन बनाता है वेब डवेलपर्स। यह काफी मशहूर ऑनलाइन काम है। इसके लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लेंग्यूएज सीखनी पड़ेगी। समय के अनुसार कोई न कोई प्रचलित रहती है। इनमें से कुछ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लेंग्यूएज हैं- python, PHP, .net, Kotlin, Java script, C# etc. Computer programing सीखने के साथ साथ wordpress का भी ज्ञान ले सकते हैं। काम पाने के लिए फ्रीलांस वेबसाइटस में com, Freelance.com, Guru.com, Fiverr.com, Toptal.com शामिल हैं। आपको देश-विदेशों से प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।
- अनुवादक बनें- विश्व में लोग एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं। वहां की भाषा उनको समझ नहीं आती तो वहां ज़रूरत पड़ती है उनकी मातृभाषा में अनुवाद करने की। ऐसे ही विज्ञापन कंपनियों को राज्यों की स्थानीय भाषा में विज्ञापन देने के लिए अनुवाद की ज़रूरत पड़ती है। इस क्षेत्र का भी बहुत विस्तार हो रहा है। अगर आपकी अंग्रेज़ी के अलावा एक अन्य भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप अनुवादक (Translator) बन सकते है। फ्रीलांस वेबसाइटस com, Freelance.com, Guru.com, Fiverr.com, Toptal.com पर आपको देश-विदेशों से प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।
- इंस्टाग्राम इंफलूएंसर (instagram influencers)– इंस्टाग्राम सोशल मीडिया वेबसाइट है जिस पर बहुत से लोग अपनी वीडियो व फोटो पोस्ट करते हैं। इंस्टाग्राम पर डाली गई रील्स भी बहुत पापूलर होती हैं। कई लोग अपने वीडियो व डांस रील्स के कारण इंस्टाग्राम फेमस इंफलूएंसर बन गए हैं। आपने अंजली अरोड़ा व सोफिया अंसारी का नाम तो सुना ही होगा। ये भी काफी फेमस इंस्टाग्राम इंफलूएंसर हैं जिनके करोड़ों में फालोअर्स हैं। अगर आप मशहूर इंस्टाग्राम इंफलूएंसर बन जाते हैं तो आपको कई एड के लिए स्पांसर भी मिल जाते हैं व अन्य कई तरीके भी मिल जाते हैं जिनसे आप काफी पैसा कमा सकते हैं।
- अमेज़न सेलर- Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है। अमेज़न एक दिन में करीब 1.6 बीलीयन डॉलर की सेल करती है। आपको पता ही होगा कि आप जो प्रोडक्ट अमेज़न से आर्डर करते हैं उनको अमेज़न सेलर सेल करते है जो अमेज़न से जुड़े हैं। आप भी अमेज़न सेलर बन कर अपने उत्पाद बेच कर online earning कर सकते हैं। अमेज़न सेलर बनने से पहले इसकी प्रक्रिया के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें।
- फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन समान बेचना- अमेज़न की तरह आप फ्लिपकार्ट पर भी सेलर बन कर उत्पाद बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
- एफिलिएट मार्किटिंग – एफिलिएट मार्किटिंग के ज़रीये आप किसी कंपनी के उत्पाद बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उनकी बिक्री पर आपको कमीशन मिलता है। उत्पाद बेचने के लिए आप उस कंपनी के एफिलिएट प्रोडक्ट के खरीदने के लिंक को अपनी वेबसाइट, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज या यू-ट्यूब वीडियो के डिसक्पिशन में रखते हैं। पापूलर एफिलिएट प्रोग्राम Amazon, Hubspot, Elementor, Moosend हैं।
- रेफरल इनकम (Referral Income)– आप रेफरल के ज़रिये भी online earn कर सकते हैं। कई कंपनियां अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए नए ग्राहक लाने वाले लोगों को कुछ रेफरल मनी देती हैं। अगर बेहतरीन Referral programs की बात करें तो इनमें Google pay, Amazon, Paytm, Meesho, Upstox. Phonepay, My11circle, Rozdhan, Gromo, Zerodha, Groww हैं।
- अपनी मोबाइल एप बनायें- हर समार्टफोन यूज़र दिन भर मोबाइल एपस यूज़ करता रहता है। आप भी इनमें कुछ मोबाइल एप्स तो रोज़ाना इस्तेमाल में लाते होंगे-Google pay, Whatsapp, Youtube app, Facebook app etc. ऐसे ही आप अपनी मोबाइल एप बना कर उसको गूगल प्लेस्टोर में रख सकते हैं। Google Admob के साथ अपनी मोबाइल एप पर एडस चला कर लाखों कमा सकते हैं। अपनी mobile app पर आप Affliate marketing से भी कमाई कर सकते हैं। अगर आपकी mobile app बहुत ज्यादा फेमस हो जाती है तो आप sponsorship से भी कमाई कर सकते हैं। अगर आपकी mobile app किसी बड़ी कंपनी को फायदेमंद लगती है तो आपको उसे बेचने पर करोड़ों रूपये भी मिल सकते हैं। जैसे वाटसएप बनाने वाले Brian Acton and Jan Koum ने WhatsApp को 19 बीलीयन डॉलर में फेसबुक को बेचा था।
- Quora से online Earning करें – Quora ज्ञान के आदान-प्रदान का बहुत बड़ा मंच बन गया है। इस पर ज्यादातर सवाल जवाब से ही ज्ञान का आदान-प्रदान होता है। Quora के 300 मीलीयन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं। हर महीने लगभग 100 मीलीयन नए विज़ीटर्स वेबसाइट पर आते हैं। आप Quora Partner Program और Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं।
- शेयर मार्किट से कमाएं- शेयर मार्किट के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा। यह भी अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है। आप शेयर बाजार का ज्ञान लेकर शेयरों में निवेश करके या फिर इनकी ट्रेडिंग करके online income कर सकते हैं। यह काफी जोखिमपूर्ण क्षेत्र है बिना ज्ञान के आपका पैसा डूब भी सकता है। आज के समय में तो बहुत सी वेबसाइट व वीडियोस देखकर आप शेयर/स्टॉक मार्किट का ज्ञान हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज़रूरत पड़ती है एक डीमेट अकाउंट की जो आप अपने ऑनलाइन ब्रोकर से खुलवा सकते हैं। आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके भी अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। यह Upstox से जुड़ा है। फेमस स्टॉक मार्किट ब्रोकर Upstox, Zerodha, Angel one, Groww हैं।
- डिजीटल मार्किंटिंग – डिजीटल मार्किंटिंग का मतलब अपने ब्रांड के प्रोमोशन के लिए संभावित कस्टमर्स से जुड़ने के लिए इंटरनेट और डिजीटल डिवाइसों का उपयोग है। ऑनलाइन सेलिंग बढ़ने से इसका महत्व बहुत बढ़ गया है। इसमें वेबसाइट को गूगल सर्च में टॉप पर लाने के लिए SEO भी शामिल होती है। डिजीटल मार्किंटिंग का कोर्स करके आप इससे संबंधित उपलब्ध प्रोजेक्टस व जॉब्स की ट्राई कर सकते हैं।
- डाटा एंट्री– Data Entry का अगर आप काम सीख जाते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़िया होनी चाहिए। आप typing speed बढ़ाने के लिए ऑनलाइन टाइपिंग गेम्स भी खेल सकते हैं। एक बार अच्छी स्पीड होने पर डाटा एंट्री जॉब्स और प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्पीड के साथ accuracy भी ज़रूरी है। आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, बैंक अकाउंट होना चाहिए। Data Entry के कामों में ज्यादातर online survey, captcha filling, email processing, form filling, copy paste, audio to text etc. शामिल हैं। Data Entry के नाम पर फरॉड वेबसाइटस भी बहुत आ चुकी हैं। आप ध्यान से सर्च करके वेबसाइट ढूंढे वर्ना आपका पैसा और समय दोनों बरबाद हो सकते हैं। com, Freelance.com, Guru.com, Fiverr.com, Indeed.com इनके अलावा MegaTypers, Internshala, scribie, Freelancer, Mturk हैं।
- फोटोग्राफी– अगर आप फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो इससे भी आप अच्छी Online Earning कर सकते हैं। इसमें कमाने के कई तरीके हैं जैसे अपनी वेबसाइट बना कर वहां फोटोस अपलोड करना, यू-टयूब चेनल बना कर फोटो वीडियो अपलोड करना, स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइटस पर अपना पोर्टफोलियो बना कर अपनी फोटोस बेचना। Stock photography websites में Shutterstock, Getty Images, Stocksy, Alamy, Smugmug Pro, Picfair, Adobe Stock, EyeEm, 123RF, Zenfolio कुछ प्रसिद्ध नाम हैं।
- दुभाषीया सेवाएं– अगर आपकी अंग्रेज़ी के अलावा किसी और भाषा जैसे पंजाबी, हिंदी, बंगाली, गुजराती इत्यादि में मुहारत है। आप बोलने में बहुत अच्छे हैं तो आप दुभाषिया सेवाएं दे सकते हैं। Interpreter Services की ज़रूरत कोर्ट केस, हस्पताल, कंपनी मीटिंग्स इत्यादि में होती हैं। कई क्लाइंटस टेलीफोन पर दुभाषिया सेवाओं की मांग कर सकते हैं। आप घर बैठे प्रति घंटा के हिसाब से चार्ज करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। Interpretation Services के लिए आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर अप्लाई कर सकते हैं- Gengo, Blend, Textmaster, Smartcat, Visatatec, Upwork etc.
- वाईसेंस सर्वे – Ysense ऑनलाइन मार्केट खोज प्रोग्राम है। यहां पर आपको पैसा कमाने के कई तरीके मिलते हैं। सबसे पहले आपको Ysense पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। यहां आप रेफरल, सर्वे, ऑफरवॉल में आपको कई एप को डाउनलोड और साइन अप करने के टास्क के बदले कमाई होती है।
- यूसड (पुराना) सामान बेचना –आप पुरानी चीज़ें बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। Used items का बाजार बहुत बड़ा बन चुका है। आपने OLX, Ebay, Quikr, Facebook marketplace का नाम सुना होगा। यहां पर आप अपनी पुरानी बरती हुई चीजें बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
- ऑनलाइन अकाउटैंट बनें – अगर आपकी अकाउंटिंग में रूचि है। या अगर आप Accountant का कार्य करते हैं तो अब आप ऑनलाइन भी बड़ा पैसा कमा सकते हैं। आप फ्रीलांस Accountant बन सकते हैं। जैसे भारत में अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में Busy, Tally का बड़ा नाम है। विदेशों में Quickbooks में काम करने वालों की काफी मांग है। आपको Quickbooks की ट्रेनिंग लेकर विदेशों के ग्राहक बना सकते हैं। अकाउंटेंट के काम के लिए भी आपको फ्रीलांस वेबसाइटस (com, Freelance.com, Guru.com, Fiverr.com ) पर अपने अकाउंट बनाने होंगे। यहां पर कंपनियां समय समय पर अपनी प्रोजेक्ट पोस्ट करती हैं आपको अपने चार्जिज़ की बिड लगानी होती है। आप जैसे सैकड़ों- हज़ारों लोग अप्लाई करते हैं। कंपनी अपनी ज़रूरत के मुताबक उनमें से हायर करती हैं।
- वीडियो गेम बनाकर कमाएं- वीडियो गेम का मार्केट बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। आपको पता है कि हर बच्चे व बड़े के हाथ में समार्टफोन नाम का एक यंत्र होता है जिसमें आप गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। कई गेम्स तो इनती पापूलर हैं कि हर उम्र का शख्स उनका दीवाना बन गया है जैसे लूडो, पब्जी, BGMI इत्यादि। PUBG को 2020 में भारत में बैन कर दिया गया था। गूगल पर सर्च के अनुसार PUBG को 2022 तक प्रतिदिन 8 मीलीयन डॉलर की कमाई हो रही थी। India में बनी मशहूर गेम्स Ludo King, Fau-G, Real Cricket 2.0, The bonefire: Forskaen Land etc. लूडो किंग के 500 मीलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। अलग अलग लोकेशन पर बैठे यूज़र्स इसे ऑनलाइन खेल सकते हैं। आप वीडियो गेम बनाने के लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लेंग्वेज जैसे c#, Javascript, SQL , PHP और Artist वर्क के लिए Photoshop, PSD, illustrator, Gimp. साउंड के लिए Garageband, Logic, Amadeus, Audacity सीखने की आवश्यकता होगी। अगर आपकी बनाई वीडियो गेम लाखों लोगों के द्वारा डाउनलोड की जाती है तो आपकी अच्छी खासी ऑनलाइन कमाई हो सकती है।
FAQ
- क्या ऑनलाइन वेबसाइट पर धोखाधड़ी भी हो सकती है?
जी हां, लेकिन अगर आप वेबसाइट को अच्छी तरह से चेक करते हैं और अपने ऑनलाइन काम करने वाले साथियों की सलाह लेते हैं तो ऐसा होने के चांस कम हो जाते हैं। इस ब्लॉग ने हमने आपके लिए भरोसेमंद वेबसाइटस पेश करने की पूरी कोशिश की है। फिर भी आपका फर्ज़ है कि आप किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लें।
- क्या ऑनलाइन वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया एक जैसी है?
नहीं, हर वेबसाइट की अपनी अलग तरह की अकाउंट बनाने की प्रक्रिया है। आपको उस प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।
- क्या हमें ऑनलाइन वेबसाइट व एप पर अकाउंट बनाते ही कमाई होने लगेगी?
यह आपके स्किलस और काम देने वाली कंपनी की ज़रूरत पर निर्भर है। यहां पर भी कंपीटीशन बहुत ज्यादा हो गया है। हर काम पर अप्लाई करने वालों की संख्या काफी बढ़ रही है।
- क्या मुझे ऑनलाइन काम करने के लिए बैंक खाता जोड़ना पड़ेगा?
जी हां। आपकी कमाई का भुगतान आपके बैंक खाते में ही आएगा।
- विदेश से पैसा मेरे बैंक खाते में कैसे आएगा?
विदेशों से पैसा मंगवाने के लिए Wire Transfer, Paypal, Skrill जैसी वेबसाइटस पर आपको रजिस्टर करना पड़ेगा। ग्राहक आपके उस खाते में पैसा डालेंगे और आप उसे उस खाते के साथ जुड़े अपने बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं।
No Comments